होली मिलन समारोह पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

हापुड़। पार्क फ्रेंड्स क्लब हापुड़ के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में होली मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।


कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने की तथा मंच का संचालन डा अनिल बाजपेई ने किया।
मां शारदे की वंदना के पश्चात दिल्ली से पधारी कवयित्री मधु मिश्रा ने पढ़ा ,” हलधर के मस्त तरानों में,है खेतों में खलिहानों मे, इक किरण परी बनकर आई,धरती पे भोर उतर आई।
मंच का संचालन करते हुए डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा, “
प्रेम प्रीत के रंग में,सब हों मालामाल, युगों युगों से सिखा रहा, रंग अबीर गुलाल”
नेह प्यार अनुराग है,इस जीवन का सार,वर्षों से ये कह रहा,होली का त्यौहार”
अध्यक्षता करते हुए प्रज्ञान पुरुष पंडित सुरेश नीरव ने पढ़ा,पराजित करने सूरज को अंधेरे आज आए हैं,
ये जुगनू धूप का जलवा मिटाने आज आए हैं।
भुलाकर नेवले रंजिश मिले हैं आज साँपों से,
दिखाने खेल बहुमत का सपेरे आज आए हैं।
हाथरस से आए हास्य कवि सबरास मुरसानी ने पढ़ा,” बगुला बनकर मछली फंसाने चल दिए अपनी धुन में।
रंग बदल कर आए गिरगिट अबके इस फागुन में।
पार्क फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष सुरेश सिंघल ने कहा ,होली मस्ती का त्योहार है, प्रकृति भी फागुन में अपना श्रृंगार करती है। शीत ऋतु के बाद एक सुखद अहसास होने लगता है।
सचिव विनोद गुप्ता ने कहा ,” कवि समाज का आइना होते हैं ।जो कुछ समाज में घटित होता है कवि अपनी लेखनी के द्वारा कविता,लेख,व्यंग्य आदि के माध्यम से समाज का ध्यान खींचकर उसका समाधान भी बतलाते हैं।
इस अवसर पर लवलीन गुप्ता,संजय अग्रवाल,मुकेश ,रघुनाथ,सुशील वर्मा,अरुण त्यागी,सतीश,मुकेश,प्रभात अग्रवाल,राजीव,पंकज,विपिन तायल,संजय अग्रवाल मौजूद थे।

Exit mobile version