हीट वेव यानी (लू) के दौरान व्यक्ति को क्या करना है और क्या नहीं करना के बताएं उपाय

हापुड़। हापुड़ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हापुड़ जनपद के समस्त जनपद वासियों को हीटवेव यानी वर्तमान समय में चल रहीं भीषण लू के मद्देनजर कुछ जनहित में संदेश जारी किया है । जिसके अंतर्गत क्या करना है और क्या नहीं करना यह हमें सावधानी बरतनी है बताते चलें ‌।

क्या न करें —

  1. धूप में वाहनों को, बच्चों को और पालतू जानवरों को ना छोड़ें।
  2. खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी इत्यादि को ढक कर रखें ताकि की बाहर की गर्मी अंदर न जा सके, दरवाजे और खिड़कियों जिनसे दोपहर के समय बाहर की धूप गर्म हवा अंदर आती है उन्हें काले कपड़े या पर्दे लगाकर रखें।
  3. जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जारी दिशानिर्देश और स्थानीय मौसम पूर्वानुमान को सुनें, तथा आगामी आने वाले तापमान के प्रति सजग रहा जा सके।
  4. आपातकाल स्थिति से बचने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण ले।
  5. जहां तक संभव हो सके घर में ही रहें और सूर्य की गर्मी से बचें
  6. नशीले पदार्थ एल्कोहल और शराब का सेवन से बचें,गर्मी से बचने के लिए जहां तक हो सके नीचे की मंजिल में ही रहें ऊपर की मंजिल में बिल्कुल न जाएं सावधानी बरतें, संतुलित हल्का व नियमित भोजन करें, दिन के 11:00 से 3:00 के बीच बाहर ना निकले गहरे रंग के भारी तथा तंग वस्त्र पहनने से बचें, खाना बनाते समय कमरे और खिड़की को खोल कर रखें जिससे हवा का आवागमन बना रहे
  7. उच्च कोटि युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें, बासी भोजन ना करें।

किसी भी आपदा से बचने के लिए 108, 112 और 1070 पर तुरंत कॉल करें।

Exit mobile version