हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा को एक समुदाय के व्यक्ति नें फोन नंबर से जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा नें बताया कि 28 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया था। जिस पर आरोपी नें अपना नाम नौशाद खान बताते हुए अपना परिचय दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विरोध करने पर आरोपी में जान से मारनें की धमकी दी और बोला तू बहुत हिंदू और धार्मिक कार्य को लिए खड़ा होता हैं। तेरी हिन्दू युवा वाहिनी निकालूंगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।