हिंदू नववर्ष पर  वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में विश्व शान्ति व जनकल्याण के लिए 11 कुंडीय महायज्ञ आयोजित

हापुड़।

हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत्सर 2081 के उपलक्ष में वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई के द्वारा विश्व शान्ति व जनकल्याण के लिए 11 कुंडीय महायज्ञ सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

यज्ञ पुरोहित जितेन्द्र शास्त्री, विशाल शर्मा, मोहित जी व विनय जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

इस महा यज्ञ की महत्ता के बारे में यज्ञ पुरोहित ने बताया कि इस 11 कुंडली महायज्ञ से श्रद्धालुओं और जनमानस के जीवन में सुख शांति और धन लाभ आदि से संबंधित बाधाएं दूर होती है साथ प्राकृतिक वातावरण भी शुद्ध होता है संस्था के पदाधिकारी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री डालचंद जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ । आयोजन में संस्था द्वारा चलाई जा रहे दूधिया बाबा कन्या छात्रावास रुद्रपुर में अध्ययन कर रही छात्रों को प्रगति की जानकारी दी गई। छात्रावास से आई छात्राओं द्वारा सुंदर भजनो को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में पदम प्रकाश गर्ग (प्रधान), आशुतोष रस्तोगी (मंत्री), सुनील सिंघल (कोषाध्यक्ष), अमित गोयल (आशु), राकेश बंसल, बृजेश (संरक्षक), मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी), पंकज चावल, गौरव गोयल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Exit mobile version