हापुड़ से चुनाव डयूटी करनें गए होमगार्ड की मौत,11 होमगार्ड पोजेटिव
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
पंचायत चुनाव में बीमार होमगार्ड को चुनाव डयूटी पर भेजें जानें पर डूयटी के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि हापुड़ के 11 होमगार्ड कोरोना पोजेटिव पाए हैं। होमगार्ड के निधन से होमगार्डों में रोष व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों के मद्देनजर हापुड़ से भी चुनाव संपन्न करवानें हापुड़ से औरेया होमगार्ड भेजे गए थे। एक होमगार्ड संजय को कई दिनों से बुखार था,परन्तु उसको भी डयूटी करनें भेजा था,जबकि वह कई दिन से तबीयत खराब होनें पर छुट्टी मांग रहा था।
औरेया में शनिवार को डयूटी के बीच संजय को बुखार अत्यधिक होनें के कारण देर रात तबीयत खराब हो गई और रविवार की सुबह संजय की मौत हो गई। परिजनों का आरोप हैं कि संजय होमगार्ड कमांडेट से छुट्टी मांग रहे थे। उधर औरेया पुलिस के मुताबिक हापुड़ के 11 होमगार्ड जांच में कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं। जिससे होमगार्ड में हड़कंप मचा हुआ है।
5 Comments