हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल, लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के निर्देशानुसार हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मण्डल की कोर कमेटी की बैठक व्यापारी नेता राजीव गर्ग (दत्तियाने वाले) अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मण्डल की अध्यक्षता में मण्डल कार्यालय पर संपन्न हुई।
हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव गर्ग व अतुल अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों के सम्मान एवं व्यापारी हितों की आवाज को बुलंद करने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 57 पदाधिकारियों व सदस्यगणों की घोषणा की गयी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होनें दिया जायेगा। उत्पीड़न करनें वाले अधिकारियों के विरुद्ध शासन से कार्यवाही की मांग की जायेगी।
बैठक में राजीव गर्ग, अतुल अग्रवाल, सोनू बंसल, विशाल गुप्ता, सौरभ गर्ग, हरेन्द्र कौशिक, योगेश मुंजाल, नितिन गर्ग, पियूष गोयल आदि उपस्थित रहे ।