हापुड़ में डकैती ड़ालनें आए मेरठ के पांच डकैत गिरफ्तार


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप).
थाना हापुड़ पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर हापुड़ में डकैती ड़ालनें आए पांच डकैतों को गिरफ्तार कर चाकू व एक पिकअप गाडी बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान पांच संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे डकैती की योजना बनाकर डकैती ड़ालनें जा रहे थे।
पुलिस ने पांच डकैत

मेरठ के ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर निवासी सनव्वर पुत्र हामिद, सुभान पुत्र गुल सनव्वर , आरिफ पुत्र यामीन , शाजिद पुत्र यूसुफ व गुलफाम पुत्र जब्बार को गिरफ्तार कर चाकू ,छुरी व गाड़ी बरामद की हैं।

Exit mobile version