हापुड़ की बेटी की गाजियाबाद में दहेज के लिए हत्या,रिपोर्ट दर्ज,पति गिरफ्तार
हापुड़। दहेज की मांग पूरी ना करनें पर सुसरालियों पर एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या का आरोप मायकेवालों ने लगाते हुए पति सहित पांच सुसरालियों पर दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव पीर नगर सूदना निवासी प्रशांत की बहन सुनीता उर्फ आरती की शादी 25 फरवरी 2020 को गाजियाबाद के नंदग्राम के आदर्श नगर निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। पीड़ित भाई प्रशांत ने बताया कि सुसरालियों ने सूचना दी थी कि बुधवार रात सुनीता उर्फ आरती का शव फंदे पर लटका मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सुनीता की हत्या कर शव लटकाया गया था। प्रशांत की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर पति कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।