हापुड़़ के पिता पुत्र सर्राफ से बदमाशों ने तंमचें के बल पर की लूट
हापुड़़। हापुड़़ निवासी पिता पुत्र से गाजियाबाद में तीन बदमाशों ने तंमचें के बल पर दो लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार हापुड़ के बराही मौहल्ला निवासी राज कुमार वर्मा व उनका पुत्र अमित गाजियाबाद के डासना में ममता जूलर्स की दुकान चलाते हैं। बीती देर शाम दुकान बंद कर पिता पुत्र हापुड़़ वापस लौट रहे थे, तभी डासना के सिकरोडा रोड पर हथियारों के बल पर तीन बदमाशों ने अमित को घायल कर दो लाख के आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए ।