हापुड़ ‌ हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया होली उत्सव

हापुड़ ‌ । हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) हापुड़ ने रविवार को जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी की अध्यक्षता में मिलन पार्टी हॉल में भारतीय संस्कृति के पर्व “होली मिलन” का आयोजन किया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने सामाजिक समरसता एवं सदभाव के पर्व होली पर सभी उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा की सभी दवा विक्रेता बिल से ही दवाओं का क्रय – विक्रय करें। टी. बी. और नार्कोटिक्स दवाओं की खरीद – बिक्री बिल से करें और उसके रिकॉर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।
जिला महामंत्री विकास गर्ग ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए दवा व्यापार में ऑनलाइन दवा बिक्री से उत्पन्न समस्या को लेकर सभी दवा विक्रेताओं को संगठित रहने पर बल दिया साथ ही होली के पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने एक दुसरे को चंदन व गुलाल लगाकर एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर होली के सांस्कृतिक पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाया।
बैठक में विनीत जिंदल, संजय त्यागी, अरुण गोयल, साधु सिंह, संजय कुमार अग्रवाल, गौरव गर्ग, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा, सुशील शर्मा, कुमुद जिंदल, दीपेश कुमार, अमित शर्मा, अनिल कुमार, दीपक त्यागी, नीरज डाबरा, अरुण सचदेवा, शैलेद्र अग्रवाल, अमित गोयल, अरुण कुमार, संजीव गर्ग, योगेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, मुकेश त्यागी, विजेंद्र कृपाल गुडलक, धर्मेंद्र गोस्वामी, हरिश मित्तल, रोहित डंग, अंकुर गुप्ता, यतेंद्र गर्ग, पवन गोयल, ब्रज किशोर गुप्ता, सचिन बंसल, अंकित गर्ग, नवीन जैन, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, विवेक गुप्ता, मनोज सूरी, नकुल साहनी, नरेश कुमार, निशांत मुदगल, मौ.आमिर, आदि उपस्थित रहें।

Exit mobile version