हापुड़।
दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से के अचानक ब्रेक बाइंडिंग (ब्रेक जाम) होनें से ट्रेन के पहिये में से धुआं उठना शुरू हो गया। धुंआ उठते देख रेलवे अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची ब्रेक की कमी को दूर कराकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
नई दिल्ली से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 20504 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की सुबह को अपने निर्धारित समय से चल रही थी। रनथ्रू होने के चलते ट्रेन दोपहर करीब 12.28 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग हो गया। जिसके कारण ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ही जाम हो गई। धुआं निकलता देख रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
ब्रेक बाइंडिंग की जानकारी मिलने पर अग्निशमन यंत्र लेकर तत्काल रेलवे कर्मियों मौके पर पहुंचे और धुएं पर काबू पाया। इंजीनियर्स की टीम की आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ब्रेक को सही किया जा सका। जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका।