हापुड़। महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हरिद्वार से पधारे साध्वी देवादिती व राज्य प्रभारी देवी के सानिध्य में किया गया।
हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित रेलवें पार्क में साध्वी देवादिती ने योगिग जॉगिंग के 12 अभ्यास एवं सुक्षम व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया अपने मधुर वाणी में भजनों का आनंद भी दिया।
कार्यक्रम संयोजिका व समिति प्रभारी आशा सोमानी ने बताया कि यह शिविर 28 फरवरी तक चलेगा।
इस मौकें पर बीना , गायत्री , अलका , विमला रीमा ,हेमलता , राजकुमारी , नीलम , विनय , अर्चना ,आभा, सविता और पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष संजय कुमार डाबर , सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट , राज किशोर गुप्ता , महेन्द्र बंसल आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग किया ।