हापुड़ पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, युवाओं ने चौकी के बाहर गाड़ी पर चढ़कर स्टंट कर बनाई रील,कटा 17 हजार रुपए का चालान

हापुड़ पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, युवाओं ने चौकी के बाहर गाड़ी पर चढ़कर स्टंट कर बनाई रील,कटा 17 हजार रुपए का चालान

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर युवाओं ने एक पुलिस चौकी के बाहर गाड़ी पर चढ़कर स्टंट करते हुए रील बनाई,जिस कारण पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई। बाद में पुलिस ने गाड़ी की शिनाख्त कर 17 हजार रुपए का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की रेलवे रोड़ पुलिस चौकी के पास युवकों ने रात्रि में चौकी के बाहर गाड़ी खड़ी करके छत पर चढ़कर जमकर हुड़दंग व स्टंट करते हुए रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और इसके बाद शहर में जमकर कार चलाते हुए स्टंट किए, परन्तु कहीं भी पुलिस दिखाई नहीं दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की शिनाख्त कर
वायरल वीडियो के आधार पर कार का 17 हजार रुपये का चालान काटा गया है।

Exit mobile version