हापुड़/लखनऊ। फायरवर्क्स डीलर वेलफ़ेयर असोसिएशन,उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुआ, अधिवेशन के पहले दिन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फायरवर्क्स ट्रेडर्स एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें यूपी फायरवर्क्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल चौकडायात हापुड़ को आल इंडिया फायरवर्क्स एसोसिएशन का महा सचिव चुना गया।
, सम्पूर्ण भारत वर्ष से आए पटाखा व्यापारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फायरवर्क्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचकर देश और प्रदेश के पटाखा व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान करने और व्यापारियों के साथ खड़े रहने का आश्वासन फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन को दिया ।
अधिवेशन के दूसरे दिन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन से जुड़े उत्तर प्रदेश भर से सैकड़ों पटाखा व्यापारी एकत्रित हुए,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शिरकत की । कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत चाँदना द्वारा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के समक्ष पटाखा व्यापार से जुड़ी समस्याओं को रखा गया जिसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि फुटकर विक्रेताओं को 30 दिन का अस्थायी लाइसेंस देने का नियम है किन्तु फिर भी मात्र 3 दिन का लाइसेंस दिया जाता है तथा राष्ट्रीय राजधानी एरिया में आने वाले उत्तर प्रदेश के जिलों में आतिशबाजी के स्थायी तथा अस्थायी लाइसेंस जारी करने में कोई रोक नहीं है , फिर भी इन ज़िलों में नये लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे है | मंत्री सुरेश खन्ना ने पटाखा व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रत्येक पटाखा व्यापारी को शासन और प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने कहा किसी भी स्तर की समस्या का समाधान किया जाएगा और किसी भी पटाखा व्यापारी को किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाये इसको लेकर बिना शासन की ओर से सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कराए जाएंगे ।
पटाखा व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं औधोगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को संयुक्त रूप से अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पटाखा व्यापारियों का संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर सदैव सजग है और पटाखा व्यापार को सबको खुशियों देने वाला व्यापार है ।
केविनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहां कि संगठन की शक्ति सर्वोपरि है आपके संगठन का कार्यक्रम बहुत सुंदर है और आपने जो आवाज उठाई है निश्चित तौर पर इस आवाज को शासन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाएंगे और आपकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हेमंत चांदना महामंत्री अखिलेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल चोकडायत,महेश गुप्ता,दाऊ दयाल अग्रवाल, सचिव अनुभव अग्रवाल कोषाध्यक्ष रतन चौरसिया मीडिया प्रभारी राकेश कटारिया आदि उपस्थित रहे ।