हापुड़ उदय न्यूज की खबर का असर : मंडी में पकड़े अवैध मूंगफली से भरे ट्रक पर अधिकारियों ने लगाया 1.99 लाख रुपए का जुर्माना

हापुड़। मंडी समिति परिसर में पकड़े गए मूंगफली से भरे ट्रक पर
मंडी अधिकारियों ने कुल मय मंडी शुल्क के 1.99 लाख रुपए व 287 रूपए का जुर्माना लगाया हैं।

जानकारी के अनुसार टैक्स दिए मूंगफली की बोरियों से भरा एक ट्रक मंडी परिसर में आ गया था जिसमें लदे माल के कोई भी वैध कागजात नहीं थे। अधिकारी जबाब नहीं दे सकें कि बिना टैक्स दिए सुबह पांच बजे गाड़ी मंडी में कैसे घुस गई। इस संबंध में मंडी सचिव नीलिमा गौतम से तो कोई सवाल -जवाब नहीं हो पाया लेकिन आरोपित ट्रक मये माल के अधिकारिओं की गिरफ्त में है।

हापुड़ मंडी में अधिकारियों द्वारा अवैध मूंगफली पर भरे ट्रक पर कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना
12078/-मंडी शुल्क, 6039/-मंडी सेस एवं कुल मंडी शुल्क का 10% यानि 181170/-शमन शुल्क कुल मय मंडी शुल्क के 1.99 लाख रुपए व 287 रूपए का जुर्माना बसूल किया गया है। बाद इसके मुक्त किये गए ट्रक को मंडी में दूसरी जगह बिक्री हेतु उतार दिया गया। गौर दें कि मंडी समिति के इस सख्त कदम ने कृषि मंडी जिंसो के अवैध कारोबारियों पर कुछ समय के लिए जरूर लगाम लगा दी है। वैसे आज के दौर में सरकार के राजस्व की लाभ या हानि अधिकारियों के हाथ में है,जिसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता।

Exit mobile version