हापुड़(अनूप सिन्हा)।
विघुत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते जमींन के पास से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाईट की चपेट में आनें से पांच नील गायों की मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों में विघुत अधिकारियों के विरूद्ध भारी आक्रोश व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव सालारपुर में 11 हजार की लाइन जर्जर होनें के कारण जमीन के निकट से जा रही है, जहां शुक्रवार को 5 नील गाय तारों की चपेट में आ गई । जिससे उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से लाइन को टाइट यानी तार खींचने की मांग की गई है,परन्तु कोई सुनवाई नही हुई।