एसपी ने बदलें जिलें में क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र, जितेन्द्र शर्मा बने हापुड़ सीओ सिटी
हापुड़। एसपी ने जिलें में क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल जितेन्द्र शर्मा को हापुड़ सीओ सिटी नियुक्त किया।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हापुड़ सीओ सिटी
वरूण मिश्र को क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, जितेंद्र कुमार शर्मा (क्षेत्राधिकारी यातायात/ यू0पी0-112)को क्षेत्राधिकारी नगर* व श्रीमती स्तुति सिंह (क्षेत्राधिकारी पिलखुवा) को क्षेत्राधिकारी यातायात/यू0पी0-112 तथा अनीता चौहान को क्षेत्राधिकारी पिलखुवा नियुक्त किया गया है।
Like this:
Like Loading...

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)। एसपी अभिषेक वर्मा ने छुट्टी से वापस जिलें में लौटी स्तुति सिंह को सीओ पिलखुवा व जितेन्द्र शर्मा को सीओ ट्रैफिक के रूप में तैनात किया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीओ पिलखुवा जितेन्द्र शर्मा को सीओ ट्रैफिक व यू0पी-112 व छुट्टी…

एसपी ने दो सीओ के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, वरूण मिश्रा बनें सीओ ट्रैफिक हापुड़ हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद के दो सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया हैं। एसपी ने बताया कि सीओ पिलखुवा वरूण मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सीओ पुलिस लाइन,यातायात ,कार्यालय, साइबर सेल ,अपराध शाखा…

हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद के दो सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया हैं। एसपी ने बताया कि सीओ पिलखुवा वरूण मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सीओ पुलिस लाइन,यातायात ,कार्यालय, साइबर सेल ,अपराध शाखा व सीओ ट्रैफिक जितेंद्र कुमार शर्मा को सीओ पिलखुवा नियुक्त किया गया।
Follow Us