हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एक इंटर कॉलेज में हरियाली तीज पर 300 छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया।
टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में 300 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर व सीनियर में संपन्न हुई। जूनियर वर्ग में कु० कृतिका, माही, तनिष्का, कनक, कनिष्का, निधि, खुशी, चारू, नंन्दिनी, मेहुल, अनामिका, लक्षिता एवं कामना अव्वल रहीं तथा सीनियर वर्ग में कु० माहीनूर, तूलिका, अवनि, महक, कात्यायनी, नंन्दिनी एवं वासु सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रूद्र प्रताप शास्त्री ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती अंजू शर्मा, पूजा सिंघल, प्रियंका सिंघल एवं दीपिका शर्मा निर्णायक मंडल में रही। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती अंशु शर्मा व कविता शर्मा ने किया।