हरियाणा पुलिस का हापुड़ सर्राफा बाजार में छापा,चोरी का माल खरीदनें के आरोपी सर्राफा को दबोचा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को हापुड़ के सर्राफा बाजार के खारीकुआं पर छापेमारी कर एक सर्राफा को चोरी का माल खरीदनें के आरोप में हिरासत में लिया हैं। जिससे सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार चोरी के जेवरात खरीदनें में कुछ सर्राफों की वजह से बदनाम हो चुका हापुड़ के सर्राफा बाजार के खांरीकुआं में शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने एक चोर की निशानदेही पर छापेमारी की और एक सर्राफा को उठा लिया। सूत्रों के अनुसार किसी जानपहचान वालें की वजह से सर्राफ ने लाखों रूपये के चोरी की जेवरात खरीद लिए थे। उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ में कुछ सर्राफों व सुनारों द्वारा चोरी का माल खरीदनें की वजह से पूरा सर्राफा बाजार बदनाम हो चुका हैं। ईमानदारी से काम कर रहे सर्राफा व सुनार भी इनके लपेटे में आ जाते हैं। बताया जाता हैं कि पूरे बाजार में 5-6 सर्राफा ही मुख्य रूप से चोरी का माल खरीदते हैं और उसकी एवज में मोटी धनराशि पुलिस प्रशासन को देते हैं। जल्द ही पुलिस उन लोगों का पर्दाफाश करेंगी। इससे पूर्व हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों की पुलिस भी छापेमारी कर चुकी हैं।