हड्डियों में हो रही कैल्शियम की कमी से लगातार बढ़ रही कमर दर्द की समस्याएं

सीएचसी की जनरल ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे 35 से 40 मरीज

हापु़ड़। जिले में 12 से 17 साल तक की किशोरियां कमर दर्द से कराह रही हैं। जांच में किशोरियों की हड्डियों में कैल्शियम की कमी मिली है। साथ ही विटामिन डी भी पर्याप्त नहीं मिला। इसके कारण समस्या बढ़ी हैं। जनरल ओपीडी में रोजाना ऐसी 35 से 40 किशोरियां पहुंच रही हैं, 45 साल से ऊपर वालों में भी यह शिकायत दिख रही है।

सीएचसी की जनरल ओपीडी के चिकित्सक डॉ0 अशरफ अली ने बताया कि सर्दियों में धूप कम निकलने की वजह से शरीर को पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिल पाया। विटामिन डी ही हड्डियों में कैल्शियम को बढ़ाता है। इन दिनों जो किशोरियां दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रही हैं, उनकी जांच में भी कैल्सियम की कमी मिली है।

कैल्शियम की कमी के लक्षण

Exit mobile version