स्व०सुनय माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चों को किया पुरस्कृत

हापुड़। शिक्षा भारती द्वारा ग्राम विकास के दृष्टिगत गोयना ग्राम में चल रहे संस्कार केन्द्र में विगत दिनों स्व०सुनय माहेश्वरी की स्मृति में कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरान्त संस्कार केंद्र में अध्ययन करने वाले शिशुओं ने इंग्लिश पोयम सुना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा से पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया गया। कहानी द्वारा उनको मन से पढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि कांता माहेश्वरी ने बच्चों को साफ सफाई का ध्यान रखने एवं नियमित पढ़ने के लिए बताया।
यह प्रतियोगिताएं इंग्लिश पोयम, चित्र कला एवम सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पर आयोजित की गयी थी । इसमें नर्सरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः यशी , मिष्ठी।। एवम माही रही ।के.जी. में साक्षी प्रथम, देवांशी द्वितीय एवम सूर्य तृतीय स्थान पर रहे।प्रथम कक्षा में प्रथम स्थान फरीन , द्वितीय स्थान जिया,एवम तृतीय स्थान यश ने प्राप्त किया।इन विजेताओं के साथ साथ बाकी सभी प्रतिभागियों को भी माहेश्वरी गंज निवासी इंजी० अशोक कुमार माहेश्वरी एवम श्रीमती कांता माहेश्वरी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। इन प्रतियोगिताओं में रविन्दरी,चिंकी एवम कोमल का पूरा पूरा सहयोग रहा ।
अंत में केंद्र इंचार्ज रविंदरी द्वारा सभी आगन्तुकों को स्व० सुनय माहेश्वरी स्मृति प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के लिए धन्यवाद दिया गया।

Exit mobile version