हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अस्पताल की ओटी सील की है, इसमें बड़ी संख्या में एक्सपायरी दवाएं भी मिली हैं। साथ ही तीन अस्पतालों को नोटिस दिया गया है।
एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि गढ़ में मां गंगा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की जांच की गई। यहां मरीजों की सेहत से खिलवाड़ होता मिला। ओटी में गंभीर लापरवाही मिली। ओटी में प्रयोग होने वाले बहुत से इंजेक्शन एक्सपायर थे। इसके साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था बेहद ही खराब थी।
मामले की गंभीरता पर अस्पताल की ओटी को सील कर दिया गया।, अस्पताल संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है। वार्ड को फिलहाल सील नहीं किया है। इसके अलावा अधिकारियों ने तीन अन्य
अस्पतालों को भी नोटिस थमाए।
एसीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि जिन अस्पताल, क्लीनिक पर एनओसी नहीं हैं या जिनका पंजीकरण नहीं है। उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।