जिले में अवैध खनन करने पर तीन डंपर व एक जेसीबी की सीज,मचा हडक़ंप, 5 लाख का जुर्माना जेसीबी मशीन पर लगाया गया

,हापुड़ ।
जिला खान अधिकारी ने तीन दिनों में अवैध खनन करने पर मिट्टी के तीन डंपर व एक जेसीबी सीज की है। साथ ही जेसीबी मशीन पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है। जिला खनन अधिकारी द्वारा रात्रि में अवैध खनन करने पर कार्यवाही की जा रही है। जिससे जिले में अवैध खनन करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है।
जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि बीते तीन दिनों में रात्रि में उन्हें अवैध खनन करने की सूचना मिली,वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उनके द्वारा थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक मिट्टी का डंपर,धौलाना में दो डंपर,सिखेड़ा पिलखुवा में एक डंपर व जेसीबी मशीन सीज की है। साथ ही जेसीबी मशीन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ उनके द्वारा कार्यवाही आगे जारी रहेगी।