पति ने जताई आनर कीलिंग की आंशका, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

पति ने जताई आनर कीलिंग की आंशका, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर निवासी मनीष कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताई है। साथ ही गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पर पत्नी को बरामद न करने व न्यायालय में उनके बयान दर्ज न कराने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में एसपी से शिकायत की है।
पीड़ित पति मनीष कुमार ने बताया कि 16 अक्तूबर 2024 को युवती ने अपने परिवार वालों की इच्छा के खिलाफ उनसे गाजियाबाद मंदिर में शादी की थी। शादी का पंजीकरण भी उन्होंने कराया था। शादी के बाद पत्नी के परिजन उनकी व पत्नी की हत्या करने की धमकी देने लगे थे। इस संबंध में उनकी पत्नी ने 12 नवंबर में एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद ससुराल पक्ष ने उनके व उनके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 20 मार्च को विवेचनाधिकारी ने उनकी पत्नी को बयान देने के लिए गढ़मुक्तेश्वर कचहरी स्थित अधिवक्ता के चैंबर पर बुलाया था। बयान देने के बाद कार से पत्नी और परिजनों के साथ मवाना जा रहे थे। जवाहर मंडी गढ़मुक्तेश्वर के पास पहुंचने पर पत्नी के परिजनों ने लाठी-डंडों के बल पर उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया था। आरोपी उनकी पत्नी को कार में डालकर अपने साथ ले गए। थे। इस संबंध में उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस मामले में अपहरण की धारा नहीं बढ़ा रही है। साथ ही उनकी पत्नी को बरामद उनके न्यायालय में बयान दर्ज नहीं कर पा रही है। उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताई है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सीओ गढ़मुक्तेश्वर को निष्पक्ष जांच कर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।