सोसायटी पर 5.57 लाख हड़पनें का आरोप, मैनेजर सहित दो पर एफआईआरहापुड़।

गढ़मुक्तेश्वर में एक सोसाइटी में पैसा निवेश कराने के नाम पर शाखा प्रबंधक समेत दो लोगों ने एक व्यक्ति से 5.57 लाख रुपये हड़प लिए, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार गढ़ के मोहल्ला मंडी चौक निवासी बाल किशन ने बताया कि आदर्श नगर में कई सालों से जनशक्ति मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी खुली हुई है। जिसमें उसने सदस्यता लेकर पहले 1 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 17 माह में 17 हजार रुपये जमा कर दिए। इस बीच शाखा प्रबंधक ने कहा कि जितना इस सोसायटी में निवेश करोगे, उसका अच्छा लाभ होगा। जिसके बाद उसने झांसे में आकर 2 लाख 16 हजार, 1 लाख 8 हजार और 2 लाख 16 हजार रुपये एफडी कराने के नाम पर ले लिए। पीड़ित ने बताया कि जब एफडी पूरी होने का समय आया तो उसने प्रबंधक और अन्य कर्मियों से पैसा वापस मांगा। लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि 17 हजार प्रति माह देने के बाद आरोपियों ने 5 लाख 57 हजार रुपये हड़पे हैं। सोसायटी प्रबंधक कपिल राठी और हेम सिंह पर लाखों रुपये हड़पनें का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी अभिनव पुंडीर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version