सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के विरोध में निषाद पार्टी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के विरोध में निषाद पार्टी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

निर्बल इंडियन शोषण हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने पूर्व सांसद फूलन देवी के प्रति सोशल मीडिया के माध्यम से किए गए अभद्र भाषा को लेकर कार्रवाई को लेकर एसपी को ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग की।

सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डीएम और एस पी को ज्ञापन देकर समाज की एकमात्र पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र भाषा को लेकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है ।

ज्ञापन में कहा कि दलित शोषित समाज की एकमात्र पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ सोशल मीडिया एक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बहुत ही खतरनाक भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको लेकर समाज में गहरा रोस व्याप्त है इसलिए समाज मांग करता है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डीपी निषाद ,डॉक्टर अनुज कश्यप, सुमन कश्यप, अशोक निषाद, कपिल कश्यप ,ईश्वर प्रजापति, निशांत कश्यप, कुलदीप निषाद, महेश केवट ,बबलू कश्यप ,डॉ हरीश कश्यप, जय भगवान कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version