fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

सोना सस्ता होने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ को लेकर निवेशकों का आकर्षण बरकरार

सोना सस्ता होने के साथ ही निवेशकों का गोल्ड ईटीएफ के प्रति आकर्षण बना हुआ है। इस साल फरवरी में उन्होंने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में शुद्ध रूप से 491 करोड़ रुपये निवेश किए। निवेशक अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने, रुपये की विनिमय दर में वृद्धि तथा सीमा शुल्क में कमी से घरेलू बाजार में कम दर का लाभ उठाते हुए निवेश बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Price Review: शादियों के सीजन तक और गिर सकते हैं सोने के भाव, अगले एक महीने में 42000 तक आ सकता है Gold

एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़े के अनुसार इससे पहले जनवरी में निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध रूप से 625 करोड़ रुपये और दिसंबर में 431 करोड़ रुपये निवेश किए थे। इससे पहले, नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 141 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। गोल्ड ईटीएफ में निवेश जारी रहने से यह पता चलता है कि निवेशकों के बीच गोल्ड के रूप में इस उत्पाद में निवेश को लेकर स्वीकार्यता बढ़ रही है।

भारतीय निवेशक घरेलू दाम में नरमी का उठा रहे फायदा

क्वांटम म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक चिराग मेहता ने कहा, ”इस साल सोने के मूल्य में 9 प्रतिशत का सुधार आया है। सोने में निवेश करने वाले परिपक्वता दिखा रहे हैं और कीमत नीचे आने पर निवेश बढ़ा रहे हैं। शुद्ध रूप से फरवरी में गोल्ड ईटीएफ में 491 करोड़ रुपये जबकि जनवरी में 625 करोड़ रुपये निवेश हुए। उन्होंने कहा कि भारतीय निवेशक घरेलू दाम में नरमी का लाभ उठा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में आ रही कमी, रुपये की विनिमय दर में वृद्धि तथा सीमा शुल्क में कमी से घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है।

ब्याज दर कम होने से बढ़ी रुचि

मेहता ने कहा कि निम्न ब्याज दर के साथ मौजूदा वृहत आर्थिक स्थिति, मौद्रिक विस्तार और उच्च मुद्रास्फीति के बीच निवेशक पैसा रणनीतिक संपत्ति में लगा रहे हैं। हालांकि अल्पकाल में कुछ कमजोरियों के बावजूद इन परिस्थितियों के कारण इन निवेश संपत्तियों के लिये मध्यम से दीर्घावधि अनुकूल लग रहा है।  उन्होंने कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रवृत्ति जारी रह सकती है क्योंकि निवेशक कम जोखिम और बेहतर रिटर्न वाले उत्पाद को पसंद कर रहे हैं। वे अपने निवेश पोर्टफोलियो में 10 से 15 प्रतिशत सोने में लगा सकते हैं।

पिछले साल 6,657 करोड़ रुपये का निवेश 

पिछले साल गोल्ड ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपये का निवेश आया था। मार्च और नवंबर 2020 को छोड़कर इस उत्पाद में पूरे साल शुद्ध रूप से निवेश हुआ है। वहीं 2019 में इसमें केवल 16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। गोल्ड आधारित संपत्ति का आधार पिछले महीने के अंत में 14,102 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व माह जनवरी 2021 में 14,481 करोड़ रुपये था।

Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page