सीएम योगी के 22 सितम्बर के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने की तैयारी, मंडल अध्यक्षों का किया सम्मान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अगामी 22 सितम्बर को हापुड़ जनपद में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा हापुड दक्षिण मंडल की बैठक विधानसभा कार्यालय मीनाक्षी रोड में दक्षिण मंडल नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंघल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में योगी जी की सरकार द्वारा साढ़े 4 साल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए शानदार कार्य की सराहना की गई एवं हापुड दक्षिण मंडल पदाधिकारियों के साथ आने वाले 22 सितम्बर को योगी जी की सभा की परियोजना बनाई।
इसके उपरांत दक्षिण मंडल में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।
. बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, महामंत्री दक्षिण मंडल महेश तोमर सुनील वर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार , मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष राखी शर्मा, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुनील सैनी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा ,मंडल उपाध्यक्ष पवन गर्ग , राजू पारीक ,कनिक केयर मंडल मंत्री गौरव गोयल, नंदलाल सैनी योगेंद्र अग्रवाल , सोनू गर्ग , अंकित गर्ग , प्रशांत , राजेश सक्सेना , नरेश गुर्जर , रविंद्र कुमार , तेजवीर , जीत सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
8 Comments