सीएम की सभा में बुलाई मुस्लिम महिलाएं, काला बुर्का पहननें पर नहीं दी सभास्थल पर एंट्री,,छाई मायूसी

हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में योजनाओं का लालच देकर पिलखुवा नगर पालिका परिषद् ने मुस्लिम महिलाओं को फोन करकें बुलाया और बस में बैठाकर सभास्थल पर भेज दिया। सभास्थल पर कालें बुर्का पहननें के कारण उन्हें सभास्थल के अंदर एंट्री नहीं करनें दी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनपद की 810 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलायास करनें आ रहे है। जनसंभा में भीड़ जुटानें के लिए विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों द्वारा महिलाओं व लोगों को सभास्थल पहुंचने के निर्देश दिए थे।

शुक्रवार दोपहर पिलखुवा से मुस्लिम महिलाएं भी योगी जी की सभा में बुर्का पहुंची, जहां काले कपड़ों पर वैन के चलते उनकी एंट्री ना हो सकी।

मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिलखुवा नगर पालिका से फोन के आया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे है,जिसमें तुम्हें जाना है।तुम्हारे लिए सरकारी योजना की घोषणा की जायेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सभास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काला बुर्का उताकर ही एंट्री देने की बात कही, परन्तु वे बुर्का ना उतरनें के.कारण वापस गेट से बाहर आ गई।

Exit mobile version