सीएफओ के ड्राईवर का हुआ ट्रान्सफर, नहीं कर रहे रिलीव
हापुड़(जनार्दन सैनी )।
जनपद में तैनात सीएफओ के ड्राईवर का ट्रान्सफर हापुड़ से बलिया प्रशासनिक आधार पर किया गया हैं,परन्तु आदेश आनें पर भी ड्राईवर को रिलीव नहीं किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ फायर विभाग में सीएफओ के ड्राइवर गंभीर सिंह का तबादला प्रशासनिक आधार पर बलिया किया गया हैं,परन्तु आदेश आनें के बावजूद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा।
सीएफओ मनु शर्मा का कहना हैं कि उनके यहां से ड्राईवर को रिलीव कर दिया गया हैं,परन्तु कागजों में कमी की वजह से क्लीयर होते ही हापुड़ से बलिया रिलीव हो जायेगें।
चर्चा हैं कि ड्राईवर गंभीर कई सालों से हापुड़ में ही जमा हुआ हैं और सरकारी आदेश आनें के बावजूद भी ड्राईवर को तीन दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया हैं।
6 Comments