सिपाही पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रह रहे एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया था। मृतका के परिजनों ने सिपाही पर हत्या का केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार बागपत के थाना बिनौली के गांव रजाड़ा का निवासी मनीष बहादुरगढ़ में डायल 112 पर तैनात हैं। मनीष अपनी पत्नी प्रीति व बच्चों के साथ हापुड़ के गांव असौड़ा फेस-2 स्थित एक किराए के मकान में रह रहे हैं। सोमवार शाम के समय दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे। बच्चे ट्यूशन से लौटे तो प्रीति कमरे की छत पर लगे पंखे पर फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार पीएम को भेज दिया।
सीओ अशोक कुमार सिसौदिया का कहना है कि करीब दस वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। अभी तक की जांच में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद की बात सामने आई है, जिसके कारण महिला ने आत्महत्या की है।
उधर पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर सिपाही के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।