सिख धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को सिख कहा जाता है – राज्य मंत्री धर्म सिंह, गुरूद्वारा में दर्शन कर एकलव्य सहारा के घर पहुंचे मंत्री

हापुड़। नगर के मेरठ रोड स्थित गुरुद्वारा संत आश्रम श्री भोरा साहिब जी एवं गुरु नानक दरबार हापुड़ में दर्शन करने पहुचें यूपी सरकार के राज्यमंत्री धर्म सिंह ने कहां की सिख धर्म एक ऐसा धर्म है जिसकी स्थापना लगभग 500 साल पहले हुई। गुरु नानक जी उत्तरी भारत और पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में रहते थे। सिख धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को सिख कहा जाता है। पंजाबी भाषा में सिख का अर्थ शिष्य या अनुयायी होता है। मुझे यहां भाई एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में परिवार सहित आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

एकलव्य ने बताया कि मंत्री धर्म सिंह से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं और वह समय-समय पर निडर होकर दिव्यांगों युवाओं की आवाज उठाते रहे हैं और एक कर्मठ नेता हैं।

एकलव्य सहारा ने आवारा पशुओं से किसानों को होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा किसानों की राजधानी किसान भवन सिसौली का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस दौरान अरुण यादव, मोहित गुर्जर, रजत धीमान, सचिन सिरोही, राहुल पंडित, आकाश चौधरी, गौरव चट्ठा, अनुभव अहलावत, पोरस चट्ठा, गोलू बिगास, सुमित राजपूत, रवि कुमार, विकास चौधरी, लक्ष्य शर्मा, यशप्रीत सिंह, बलवंत सिंह बिट्टू, कान्ह सिंह, अमनदीप सिंह, दर्शन सिंह, अरविन्दर सिंह, कृपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, उपेंद्र कुमार, राज कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version