हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक दुकानदार पर किशोरी से सामान देने के बहाने दुकान के अंदर रेप का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित पिता ने बताया कि रविवार की शाम उनकी बेटी मैन बाजार में कोसमेटिक की दुकान से मेहन्दी लेने गई थी। दुकानदार ने दुकान में अन्दर बुलाकर मेहन्दी लेने के लिए कहा तो, बच्ची दुकान के अंदर चली गई। दुकानदार ने बच्ची का हाथ पकड़कर मुंह भींच लिया और दुष्कर्म किया। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।