सामाजिक विकास में सदभावना की भूमिका पर आयोजित हुई सेमिनार आयोजित, जनसाधारण में राष्ट्रीय, सामाजिक एकता के लिए जागरूकता उत्पन्न करना – शहवार

हापुड़ । उड़ान सपनों को नया जीवन संस्था के द्वारा सामाजिक विकास में सदभावना की भूमिका पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।

कार्यक्र का प्रारंभ मंच संचालिका मनीषा गुप्ता द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके किया गया। सह संयोजिका सिमरन कौर द्वारा , सभी अतिथियों सहित शाहीन खान तथा रिफत सुल्ताना , हुमा रहमान , प्रियंका त्यागी आदि सभी टीम सदस्यों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरफा खातून (जी आई ओ हेड /जे आई एच सेक्रेटरी ) ने कहा कि प्रत्येक धर्म सदभावना पर आधारित है।
युवा कल्याण अधिकारी अंजू चौधरी ने समाज में सद्भावना के प्रसार हेतु महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम संयोजिका शहवार ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य जनसाधारण में राष्ट्रीय, सामाजिक एकता के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है।

शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि सदभावना के द्वारा ही सामाजिक एकता का विकास संभव है।

इस अवसर पर कई बालिकाओं ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उड़ान के सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग किया गया।

Exit mobile version