News
साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर हुड़दंग कर रहे युवकों की पांच बाईकें सीज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने डाक्टर अम्बेडकर जयंती पर बुलेट बाईकों पर साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर हुड़दंग कर रहे युवकों की पांच बाईकें सीज कर दी।
सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि गढ़ में रविवार को निकल रही डाक्टर अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा के दौरान बुलेट बाइक सवार युवकों द्वारा बाइकों के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर हुड़दंग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस नै पांच बाइक सीज कर दी।