हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर में एक कपड़ा व्यापारी से ई केवाईसी कराने के नाम पर ऑनलाइन शातिरों ने ठगी की। पीड़ित ने कोतवाली समेत साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।
गढ़ के तारगली निवासी रतीश मोहन ने बताया कि गढ़ के मुख्य बाजार में कपड़े का कारोबार करते हैं। पीड़ित ने बताया कि 17 फरवरी को वह घर में ही मौजूद था। इस दौरान मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते की ऑनलाइन ई केवाईसी कराने के लिए कहा गया। वह साइबर ठगों के जाम में फंस गया और ऑनलाइन वेब ब्राउजर पर जाकर अपने बैंक खाते से संबंधित सभी जानकारी साझा कर दी। इसके बाद ठगों ने उसके मोबाइल पर दो ओटीपी भेजे। जिन्हें दर्ज करने पर उसके खाते से एक बार 24 हजार 998 रुपये और दूसरी बारी में 1 लाख रुपये की धनराशि निकल गई। जिससे उनके बैंक खाते से 1 लाख 24 हजार 998 रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद उसे ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल की, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही साइबर पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम टीम द्वारा जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।