साइबर ठगों ने लोन एप से युवक के खातें से उड़ाए 60 हजार रुपए

हापुड़।

थाना हाफिजपुर के गांव मोरपुर निवासी एक युवक ने मोबाइल एप के द्वारा उसके साथ 59 हजार 985रूपये की धोखाधड़ी किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित हितेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम मोरपुर जिला हापुड़ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसने 2021 में एक एप डाउनलोड किया था । उसके बाद इस एप से कोई भी लेन देने नहीं किया गया , लेकिन एप की तरफ से 5 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक मुझ पर मैसेज और मेल आया तथा कस्टमर केयर का फोन आया की आपने 5 जुलाई को 46हजार 62 तथा 13 हजार 608 रुपये के किराए का भुगतान 5 जुलाई को किया है। 6 जुलाई को मोबाइल रिचार्ज 149,299,149, रुपये का किया है । 12 जुलाई को आपने 20 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया है। जबकि उसकी तरफ से किसी तरह का कोई भुगतान या लेनदेन नहीं किया गया है। किसी व्यक्ति दवारा मेरे एप का इस्तेमाल करके मकान किराया व मोबाइल रिचार्ज करके 59 हजार 985रूपये की धोखा धड़ी की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

Exit mobile version