साइबर ठगों ने दंवाई एजेंट के खाते से उड़ाए 47 हजार रुपये

साइबर ठगों ने दंवाई एजेंट के खाते से उड़ाए 47 हजार रुपये

हापुड़ ‌ ।थाना पिलखुवा क्षेत्र में
साइबर ठगों ने दंवाई एजेंट के खाते से 47 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिलखुवा के रेलवे रोड भोलापुरी निवासी गौरव कुमार दवा एजेंट हैं। गौरव ने बताया कि बुधवार दोपहर उसके मोबाइल फोन पर लगातार दो मैसेज आए, इसके बाद उसे बैंक खाता से 47 हजार रुपये निकलने का पता चला। शातिरों से साइबर अपराध के जरिए पहले मैसेज में 27 और दूसरे में 20 हजार रुपये निकाले। दवा एजेंट का
कहना है कि जबकि डेबिड कार्ड समेत अन्य सभी दस्तावेज उसके पास थे। इसके बाद उसने ने बैंक में फोन कर अपना डेबिड कार्ड बंद कराया, ताकि और रुपये नहीं निकल सकें।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version