साइबर ठगों ने की ठगी

साइबर ठगों ने की ठगी
हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने खुद को रिश्तेदार बताते हुए खाते में पच्चीस हजार की रकम डालने का मैसेज भेजते हुए कुछ ही देर में अपने नंबर पर अह्वारह हजार की रकम डलवाकर साइबर ठग ने मजदूर को चूना लगा दिया।

गढ़ खादर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर के मजदूर योगेंद सिंह को साइबर ठग ने सबसे पहले मजदूर को अपना रिश्तेदार बताते हुए अपने जाल में फंसा लिया। जिसका विश्वास जीतने को उसके बैंक खाते में पच्चीस हजार की रकम डालने की बात कहते हुए एक फर्जी मैसेज उसके मोबाइल पर सेंड कर दिया।

Exit mobile version