साइंटिफिक एकेडमी का अधिकारियो ने किया शुभारंभ

हापुड़। साइंटिफिक एकैडमी , बुलंदशहर रोड हापुड में आज साइंटिफिक अकैडमी की ओपनिंग हुई जिसमे मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार जिला मलेरिया अधिकारी, सना आफरीन जिला गन्ना अधिकारी, जिला महामारी अधिकारी राजश्री व प्रोफेसर डॉक्टर कुंवर जीशान, डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी, मोइन व डॉ० हामिद, इरफान,हासिम,गुल्लू शकील,मुन्ना, नौशाद,आदि उपस्थित रहें ।

आपको बताते चले कि युवा वैज्ञानिक मौ नदीम व हसन की पहल से हापुड में एक नई सोच नई उमंग नया जोश के साथ युवा वैज्ञानिक ने वैज्ञानिक पहल के साथ समाज में एक आयाम स्थापित करने की कोशिश की है वैज्ञानिक मौ नदीम ने कहा की हमारे शरीर को जितनी ऑक्सीजन जरूरी है,उतनी ही शिक्षा जरूरी तभी हम सब आगे बडेंगे, अपने देश को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे,जिससे भारत देश ताकत से आगे बड़ेग, इसके साथ साथ ज्ञान ही विज्ञान के तत्वधान में दो दिवसीय वर्कशॉप रखी गई थी जिसमे युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने अनेकों विज्ञान के चमत्कार दिखाए व इसके साथ साथ क्विज प्रतियोगिता रखी जिसमे सहरीन प्रथम, तय्यब द्वितीय, तूबा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Exit mobile version