सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष के सामनें रखी यूनानी पैथी चिकित्सकों की मांगें
हापुड़(अमित मुन्ना)।
बसपा सांसद कुँवर दानिश अली ने मुरादाबाद व सहारनपुर के सांसदों के साथ संसद भवन में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर यूनानी पैथी चिकित्सकों की मांगों को उनके समक्ष रखा। यूनानी चिकित्सकों की मांग है की भारतीय चिकित्सा पद्धति यूनानी को बढ़ावा दी जाये, केंद्र सरकार आयुर्वेद व होम्योपैथी की ही तरह यूनानी पैथी का भी अलग बोर्ड बनावे तथा पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति दी जाये, क्यूंकि पोस्ट ग्रेजुएट यूनानी चिकित्सकों को इस से अलग रखा गया है जबकि आयुर्वेद और यूनानी का पाठ्यक्रम लगभग एक जैसा है और यूजी और पीजी में दोनों पद्धति के छात्रों को सर्जरी पढ़ाई जाती है तथा ट्रेनिंग दी जाती है। इस पर लोक सभा अध्यक्ष ने सहमती जताते हुए आयुष मंत्रालय से इस बाबत अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।