सर्राफा एसोसिएशन के चुनाव में शर्मा गुट के लोकेश प्रधान,पिल्लू मंत्री,संजय उपमंत्री सहित पांच प्रत्याशी निर्वरोध चुनें गए,सर्राफा कारोबारियों ने दी बंधाईयां,अन्य के लिए चुनाव 27 दिसंबर को
हापुड़।
हापुड़ के प्रमुख सर्राफा बाजार की सर्राफा एसोशिएशन के चुनाव में मतदान से पूर्व ही अरविंद शर्मा गुट के लोकेश प्रधान,पिल्लू मंत्री,संजय उपमंत्री सहित पांच प्रत्याशी निर्वरोध चुनें गए। सर्राफा कारोबारियों ने बंधाईयां दी है। अन्य के लिए चुनाव 27 दिसंबर को चुनाव संपन्न होगें।
जानकारी के अनुसार सर्राफा एसोशिएशन के चुनाव में केवल दो प्रत्याशी नवनीत शर्मा और जतिन गोयल ने आवेदन पत्र भरा था,बाकी पदों पर आवेदन ना होनें पर अरविंद शर्मा गुट के पांच प्रत्याशी लोकेश अग्रवाल रोहतगी प्रधान, बिरेंद्र कुमार पिल्लू मंत्री,उपमंत्री संजय अग्रवाल, आडिटर दीपक कुमार
आयुष शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वरोध चुने गए।
चुनाव में बचें दो प्रत्याशी नवनीत शर्मा और जतिन गोयल के लिए 27 दिसम्बर को मतदान होगा।
शर्मा गुट के प्रत्याशियों की जीत पर सर्राफा कारोबारियों ने बंधाईयां दी ही।
इस मौकें पर हिमांशु सर्राफ, कपिल सर्राफ, संजय खजांपी, बब्लू सर्राफ, चंदन सर्राफ, संजय सर्राफ, दिनेश बंसल, सौरभ सर्राफ, अश्वनी सर्राफ, मंटे सर्राफ, सचिन सर्राफ, आदि ने भी बंधाईयां दी।
6 Comments