सरकारी स्कूल के खेल के मैदान को किराए पर देनें वालें हेडमास्टर को बीएसए ने किया निलंबित

हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितताओं की घटना रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब धौलाना ब्लाक के ही एक स्कूल के इंचार्ज हेडमास्टर को सरकारी स्कूल के खेल के मैदान की जमीन को ठेके पर देकर किराया खानें के आरोप में बीएसए ने निलम्बित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जनपद के धौलाना ब्लाक के गांव सिखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की 25 सौ गज भूमि खेल के मैदान के लिए प्रस्तावित थी,जिसके लिए विभाग ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद रिजवान
को खेल का मैदान बनानें का निर्देश दिया था।

आरोप हैं कि इंचार्ज ने उक्त भूमि को खेल का मैदान ना बनाकर उसे फसल उगाने के लिए ठेके पर दे दी और उसका किराया हड़प कर गए।

शिकायत सोनें पर बीएसए ने जांच कमेटी बनाई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर इंचार्ज हेडमास्टर को संस्पेड कर दिया।

उधर बीएसए रितु तोमर ने बताया कि यह मामला कुछ माह पुराना है।

Exit mobile version