सरकारी स्कूलों में विधायक व एबीएसए ने किया निःशुल्क पुस्तक वितरण
हापुड़/गढ़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोलपुर में कक्षा 8 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण किया गया ।
पुस्तक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डा. कमल मालिक ने बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कमल मलिक व खंड़ शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील हैं। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को अनेक योजनाओं के माध्यम से शिक्षित करनें का हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।भोजन से लेकर पठ्न पाठन के लिए निः शुल्क पुस्तकें व अन्य सामग्री दी जा रही हैं।
पुस्तक वितरण समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार , एआरपी विपिन चौहान , सुरेन्द्र तोमर ग्राम- प्रधान, S.M.C. अध्यक्ष अनिल विद्यालय का समान्त स्टाफ तथा गांव के मुख्य नागरिक व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। वितरण समारोह में कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों को भी जागरूक किया गया।
उधर प्राथमिक विद्यालय मैना में गढ़मुक्तेश्वर विधायक डा० कमल सिंह मलिक के द्वारा 87 बालक व 80 बालिका को नुःशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव गगंवार व आर. एस. एस. के जिला सह कार्यवाह पंकज , बहादुरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश तौमर , विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष अशोक व ग्राम प्रधान अमित कुमार, प्र० अ० पवन कुमार संगीता रानी, प्रियंका गोयल, अर्चना वर्मा, प्रमोद कुमार देवेन्द्र कुमार व सोनम देवी व अन्य अभिभावक मौजूद रहे ।
3 Comments