News
सरकारी अस्पताल परिसर में निकला विशाल अजगर

शहीद मेजर महेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत में निकला विशाल अजगर
हापुड़।
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत के कर्मचारी संतोष ने बताया स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक विशाल अजगर देखा गया अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम बुलाई गई वन विभाग टीम ने कोशिश की अजगर मौका देखकर बिल में घुस गया टीम ने जेसीबी की मदद से उसे बिल को खोदना शुरू किया अजगर इतना तेज था चकमा देखकर फिर बिल में घुस गया काफी मशक्कत के बाद भी अजगर हाथ नहीं आया आसपास के लोग डॉक्टर कर्मचारी दहशत में है अभी भी तलाश जा रही है।
*रिपोर्टर ठाकुर बृजेश गहलोत हापुड़*