समिट के द्वारा निवेशकों को मिलेगी हर सुविधा: शैलेन्द्र सिंह
उद्योग केन्द्र के उपाध्यक्ष ने उद्यमियों के साथ की बैठक
धौलाना। औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने वाले निवेशकों के साथ जिला उद्योग केन्द्र उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बैठक की जिसमें उन्हें हापुड़ में निवेश करने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को जनपद में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद स्तर पर उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों को एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि समिट के माध्यम से निवेशकों को सभी प्रकार की अनापत्तियां और सहमतियां प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन निवेशकों को प्रोत्साहित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। इस सम्मेलन का उद्देश्य जनपद में निवेश को प्रोत्साहित करना है और इसमें विभिन्न विभागों द्वारा जनपद में उपलब्ध अवसरों की जानकारी निवेशकों को दी जाएगी। इस सम्मेलन में अन्य औद्योगिक संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक निवेशक इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से शासन को कोई निवेश प्रस्ताव भेजना चाहते हैं, वह जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में उद्यमियों ने अपने प्रस्ताव सौंपते हुए 500 करोड़ रुपये निवेश करने का आश्वासन दिया है। एमजीआर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में औद्योगिक क्षेत्र में बड़े निवेशकों के आने से धौलाना क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस दौरान सर्वोकोन कंपनी के सीएमडी कमरूद्दीन, स्पेस कैम संचालक कृष्ण अवतार सुख स्टील के संचालक उमर मोहम्मद, रीगल नान गूगन के अजय धमीजा, स्मार्ट टेंक के मनीष, ओम पोली पैक कपिल गर्ग, शिव शक्ति टेक्सटाइल के सुनील अरोड़ा, पॉली पैक के अजय जैन ने एमओयू के लिए प्रस्ताव सौंपे हैं।
11 Comments