समाज की कुरोतियों व उसके समाधान के लिए 12 दिसंबर को मेरठ में संपन्न होगा उत्तर प्रदेश जाट महासभा सम्मेलन
हापुड़। अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की एक बैठक चंडी रोड रामकिशन मार्किट स्तिथि कैम्प कार्यालय पर हुई ।
जिसमें अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज तेवतिया ने बताया कि समाज मे तेजी से फैल रही क्रुतियो व उनके निदान व समाज की अन्य समस्याओं को लेकर आगामी 12 दिसंबर दिन रविवार को मेरठ में नारायण फार्म हाउस मेरठ बाईपास सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी के सामने प्रातः 10:30 बजे अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के महा सम्मेलन को लेकर अभी तक 1 दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क कर समाज के लोगों से चलने के लिए हवन किया जा चुका है 10 व 11 तारीख को भी अन्य गांव में कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्यों के द्वारा समाज के लोगों से जनसंपर्क कर चलने के लिए हवन किया जाएगा।
तेवतिया ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर को प्रात 9:00 बजे समाज के बड़े बुजुर्ग व युवा भारी संख्या में अपने-अपने निजी वाहनों से मेरठ महासम्मेलन सभा स्थल के लिए कूच करेंगे।
बैठक में जॉइंट सेकेट्री मनोज तेवतिया,सुनील चौधरी,पूर्व बार सचिव जितेंद्र चौधरी,नवीन चौधरी,योगेंद्र चौधरी,सेंसर पाल सिंह आर्यन चौधरी सुधीर मलिक,संजय तेवतिया,पंकज तेवतिया,अमित चीमा,रघु चौधरी आदि युवा उपस्थित रहे।
7 Comments