समाज कल्याण विभाग ने अभ्युदय योजना के तहत एसएसवी डिग्री कालेज में
JEE,NEET, UPPCS की तैयारियों के खुला नि:शुल्क कोचिंग सेंटर,एक जुलाई से शुरू होगा बैच – अशोक कुमार गुप्ता

हापुड़। शासन की महत्वपूर्ण योजना अभ्युदय योजना के तहत जनपद में सभी वर्गों के लिए यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट, जेईई परीक्षाओं आदि की तैयारी के निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया हैं। जिसमें पहला बैंच एक जुलाई से शुरू हो जायेगा। 10 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यूपी सरकार की महत्वपूर्ण योजना
अभ्युदय योजना के तहत हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में
यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट, जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर आंवटित किया हैं। एक जुलाई से पहला बैच शुरू होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं।

समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि
प्रशासनिक व अन्य सेवाओं में जानें के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स
कार्यालय से फार्म लेकर 10 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इंटरव्यू के आधार पर बच्चों को चयनित किया जायेगा। एक जुलाई से प्रथम बैंच प्रारंभ किया जायेगा।
प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ये स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर है। जनपद में पहली बार सरकार द्वारा सभी वर्गों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।

Exit mobile version