सभासद का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बताने वालें को भेजा 50 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस

सभासद का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बताने वालें को भेजा 50 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस

हापुड़। नगर पालिका की सभासद ने गलत व फर्जी शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही डीएम को पत्र लिखकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। इसके अलावा मोदीनगर तहसील के हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 15 की सभासद भारती नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रिजर्व सीट पर पिछली बार चुनाव लड़कर जीती थीं, लेकिन बिना वजह कुछ लोग उनकी फर्जी शिकायत कर रहे हैं। जिस मामले में उन्हें गाजियाबाद के अधिकारी क्लीन चिट दे चुके हैं। उसी में मोदीनगर तहसील के हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने आरटीआई में गलत जानकारी दे दी। इस कारण एक व्यक्ति राजनीतिक रंजिश के चलते उनके खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहा है। गाजियाबाद के अधिकारियों ने उनके जाति प्रमाण-पत्र को सही माना है और इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को नोटिस भी दिया है।

सभासद ने बताया कि मामले में झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ भी अब उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है। सभासद ने डीएम को भी पत्र भेजकर फर्जी शिकायत करने वालों पर भी कार्रवाई कराई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाए। जिससे कि फर्जी शिकायत करके परेशान करने वालों पर लगाम लग सके।

Exit mobile version