सदर विधायक से अभद्रता करने वाले एडीओ निलंबित

सदर विधायक से अभद्रता करने वाले एडीओ निलंबित
हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती से अभद्रता करने वाले एडीओ पंचायत को
पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है।

प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुए थे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 मार्च को ब्लॉक परिसर में पत्रकार वार्ता के बाद विधायक विजयपाल आढ़ती से चाय को लेकर एडीओ पंचायत बिशन सक्सैना पर अभद्रता करने के आरोप लगे। मामले में विधायक की शिकायत के बाद जांच के बाद डीएम ने निलंबन की संस्तुति की थी। यहां तक कि पंचायती राज विभाग ने उनका स्थानांतरण देवरिया भी कर दिया था।

एडीओ पंचायत ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथ ही सरकार की नीतियों के बारे में भी गलत टिप्पणियां कीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ ने उनसे पांच कार्यदिवस में स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन एडीओ ने कोई जवाब नहीं दिया।

इसके अलावा, जनपद हापुड़ से देवरिया में स्थानांतरण के बाद भी वे अपनी नई तैनाती पर नहीं पहुंचे। विधायक ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और
विधानसभा अध्यक्ष से की थी। निलंबन के साथ ही एडीओ को पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। मंडलीय उप निदेशक को मामले की जांच सौंपी गई है।

Exit mobile version